Hindi Cell
Print
Email

कार्य योजना वर्ष 2023-24

जम्‍मू केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में संघ की राजभाषा नीति के अनुसार लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए कार्य योजना

 

1.         

 

 

 

कर्मचारियों का प्रशिक्षण

 

·   जम्‍मू केंद्रीय विश्‍वविद्यालय में प्रशिक्षण के लिए शेष कार्यरत प्रशासनिक कर्मचारियों को केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्‍थान की विभिन्‍न परीक्षाओं में नामित करना ।

·   कार्यसाधक ज्ञान प्राप्‍त कर्मचारियों के केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्‍थान के प्रवीणता पाठ्यक्रम में नामिति करना ।

·   अधिकारी की बोर्ड पर स्‍वयं टंकण कार्य कर सकें इसके लिए कार्यशालाओं का आयोजन करना ।

·   केंद्रीय अनुबाद ब्‍यूरो के कार्यक्रमों में कर्मचारियों को नामित करना ।

·   अंग्रेजी आशुलिपिकों को हिंदी आशुलिपिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नामित करना ।

2.         

राजभाषा नीति का पालन

 

 

 

 

 

·   राजभाषा नियम, 1976 के नियम 10(4) के अंतर्गत राजभाषा हिंदी में कार्य करने के लिए कार्य को अधिसूचित करवाना ।

·   हिंदी में प्रवीणता प्राप्‍त अधिकारियों/ कर्मचारियों को व्‍यक्तिगत रूप से अपना विनिर्दिष्‍ट कार्य हिंदी में करने के लिए आदेश जारी करना ।

·   राजभाषा नियम, 1976 के नियम 11 के अतर्गत विश्‍वविद्यालय में नियमावली/कोड/मैनुअल/अध्‍यदेश/संवर्ग भर्ती नियम/विनियम आदि को द्विभाषी रूप में तैयार करना  ।

·   राजभाषा नियम 1976 के नियम 11 कें अनुसार विश्‍वविद्यालय में रजिस्‍टरों के प्रारूप एवं शीर्षक तथा नामपट्ट आदि केा द्विभाषीकरण करना ।

·   कार्यालय प्रयोग में निर्धारित /प्रयोग में लाए जाने वाले सभी प्रपत्रों को द्विभाषी रूप में तैयार करना ।

·   राजभाषा नियमों के अनुसार कार्यालय प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्‍यूटरों पर हिंदी में कार्य करने की सुविधा उपलब्‍ध करवाना।

·   विश्‍वविद्यालय में प्रयोग में लाए जाने वाले साफ्टवेयर में हिंदी में कार्य करने की सुविधा प्रदान करना ।

3.         

जांच बिंदु निर्धारित करना

·   राजभाषा नियमों का पालन हो इस संबंध में जांच बिन्‍दुओं को निर्धारित करना।

4.         

द्विभाषी वेबसाइट

·   विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट को हिंदी में तैयार करना/करवाना ।

5.         

पुस्‍तकों पर व्‍यय

·   प्रशासनिक/अनुवाद कार्यों से संबधित हिंदी पुस्‍तकों की खरीद करना ।

6.         

कार्यशालाओं का आयोजन

·   न्‍यूनतम एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन प्रत्‍येक तिमाही में करना ।

7.         

विभागीय परीक्षाओं में हिंदी

·  भर्ती /पदोन्‍नति परीक्षाओं में हिंदी माध्‍यम से भी परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की जाए एवं हिंदी माध्‍यम से भी प्रश्‍न पत्र का विकल्‍प दिया जाए ।

8.         

सेवा पुस्तिकाओं में हिंदी में प्रविष्टियां

· सेवा अभिलेखों /सेवा पुस्तिकाओं में हिंदी में प्रविष्टियां करने के लिए संबंधित विभागों को आदेश जारी करना ।

9.         

विभागीय राजभाषा समिति का गठन

· विभागीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति का पुर्नगठन करना ।

विभागीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की प्रत्‍येक तिमाही में बैठक करना ।

10.      

वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार लक्ष्‍यों की प्राप्‍ती

· राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए प्रत्येक विभाग को आदेश जारी करना ।

11.      

राजभाषा से संबंधित बैठकों सम्‍मेलनों /कार्यशालाओं में प्रतिभागीता

· नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति में नियमित रूप से भाग लेना ।

· मंत्रालयों द्वारा आयोजित राजभाषा सम्‍मेलन/ प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों /कर्मचारियों को नामित करना ।